CG Cabinet Meeting : कुछ ही देर में साय कैबिनेट की बैठक, इन मुद्दे पर अहम फैसले ले सकती है सरकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में बुधवार को दोपहर तीन बजे साय सरकार के कैबिनेट की बैठक होने वाली है। इस बैठक में सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे। जिसमें रामलला दर्शन योजना और बलौदाबाजार हिंसा पर भी अहम फैसले लिए जा सकते हैं। शिक्षा विभाग में खाली पदों को भरने पर चर्चा हो सकती है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के यह कैबिनेट की पहली बैठक है।
बृजमोहन की बैठक में शामिल होने पर सस्पेंसकैबिनेट की बैठक से पहले ज्यादा चर्चा इस बात पर हो रही है कि, क्या बृजमोहन अग्रवाल बैठक में शामिल होंगे। क्योंकि वह विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं। लेकिन इस्तीफा देने के बाद भी वे शिक्षा मंत्री हैं। अगर वे इस बैठक में शामिल होते हैं तो छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई विधायक ना रहते हुए भी मंत्री हो और कैबिनेट की बैठक में शामिल हुआ हो। माना जा रहा है कि, आचार संहिता खत्म होने के बाद हो रही इस कैबिनेट बैठक में आम लोगों से जुड़े कई अहम फैसले लिए जाएंगे।