ChhattisgarhNationalPolitics
CG Politics : पीएम मोदी 23 अप्रैल को इस जिले में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित!

धमतरी। लोकसभा चुनाव के दिग्गज नेताओं का दौरा लगातार जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। मिली खबर के अनुसार पीएम मोदी 23 अप्रैल को चुनावी सभा को संबोधित करने धमतरी पहुंच रहे हैं। यहां वे महासमुंद और कांकेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी को मत देने मतदाताओं से अपील करेंगे।
बता दें कि पीएम का कार्यक्रम श्यामतराई कृषि उपज मंडी के पास होगा, जिसकी जोर शोर से तैयारी भाजपा द्वारा किया जा रहा है। वहीं, कार्यक्रम के लिए डोम तैयार करने का काम भी शुरू हो गया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि पीएम के कार्यक्रम में कांकेर और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या में पहुंचेगें।