Chhattisgarh

कवर्धा हत्याकांड मामले में आरोपी अयाज खान के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के भयमुक्त शासन देने के वादे और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों में लगे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. वहीं कवर्धा हत्याकांड मामले में शामिल एक अपराधी के अवैध कब्जे पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया है.बता दें कि, कवर्धा शहर से लगे हुए लालपुर में 20 जनवरी की दरम्यानी रात को चरवाहे साधराम यादव की हत्या के मामले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश प्रशासन को दिए थे.

प्रशासन ने निर्देश मिलने के अगले ही दिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. प्रशासन ने साधराम के हत्या के आरोपी अयाज खान के कवर्धा में वार्ड 18 में किए गये अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया. अयाज खान ने अपने घर में अवैध निर्माण कर आटा चक्की की दुकान खोली थी. प्रशासन की टीम ने पहुंचकर अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया है.

दरअसल, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गृह विभाग के अधिकारियों को कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बेहतर रखने सख्त मानिटरिंग के निर्देश दिए थे. अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे. विजय शर्मा ने गृह विभाग की बैठक में पुलिस से पारदर्शिता के साथ लोगों को न्याय दिलाने के लिए काम करने कहा था. साथ ही अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश भी दिए थे. कवर्धा मामले में कड़ी कार्रवाई इसी कड़ी में की गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button