राधिका खेड़ा के आरोपों पर सुशील आनंद शुक्ला ने दिया जवाब, कहा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 7 सीटों पर अब कल मतदान होने को है। ​लेकिन इससे पहले प्रदेश की सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। इसी क्रम में आज राधिका खेड़ा मामले में प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने प्रेसकाफ्रेंस की है। उन्होंने दर्जन भर महिलाओं के साथ प्रेस काफ्रेंस की। बता दें कि राधिका खेड़ा ने कांग्रेस संचार विभाग के नेता सुशील आनंद शुक्ला पर गंम्भीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने कई बड़े नेताओं के खिलाफ भी बातें कही हैं। राधिका ने एक बड़ा खुलासा करते हुए यह भी कहा कि राहुल गांधी के यात्रा के दौरान कोरबा में उनसे पूछा गया कि क्या वह शराब पीती हैं। साथ ही उनका दरवाजा भी बार-बार खटखटाया गया।

LIVE: प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष श्री सुशील आनंद शुक्ला जी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन, रायपुर में महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए

Posted by Indian National Congress – Chhattisgarh on Monday, May 6, 2024

राधिका खेड़ा ने बताया कि इस विवाद के बाद उन्हें प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ छोड़ने को कहा था। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें किसी भी तरह के डिबेट में भी शामिल होने से रोका गया। राधिका ने खुलासा किया कि अपने साथ हुई बदसलूकी के बाद उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई बड़े नेताओं को फोन लगाया लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया। कई दिनों के गुहार के बाद भी जब किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई तब उन्होंने इस्तीफे पर फैसला लिया। इससे पहले उन्होंने खुद भी मीडिया से दूरी बनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *