रायपुर। राजधानी में सौतेले पिता और बच्चे की सगी माँ ने मिलकर अपने 2 साल के बेटे को मार डाला. इस पूरी घटना के बाद आसपास के लोगों हैरान है। मौके पर पुलिस मौजूद है। और आगे की करवाई कर रही है। मामला कबीरनगर थाना क्षेत्र के हीरापुर के सतनामीपारा इलाके का है. सौतेले पिता आकिब खान और माँ रेशमी मिलकर बच्चे को रास्ते से हटाना चाहते थे. और इसी इरादे से पिछले 15 दिनों से लगातार बच्चे को पीटा करते थे. 18 नवंबर की रात दोनों मिलकर बच्चें से मारपीट की. जिससे बच्चे के नाक में सीने में पेट पर अंदरूनी चोट आ गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान मृतक प्रशांत सेन पिता शत्रुघन सेन उम्र 2 वर्ष 7 माह के रूप में हुई है.
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. एम्स अस्पताल में मृतक बच्चे प्रशांत सेन के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. शव का पीएम कराया गया तो पीएम रिपोर्ट में अननेचुरल डेथ (हत्या सम्बंधी) की पुष्टि हुई. जिसके बाद बच्चे सौतेले पिता और माँ को हिरासत में लिया गया. दोनों से पूछताछ किया गया. पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबुलु किया.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा – 103(1), 238,3(5) BNS के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
