Chhattisgarh
थाना प्रभारियों का तबादला, SP ने आदेश जारी किया
बलौदाबाजार। पुलिस विभाग में तबादले का दौर जारी है. इस बीच बीते दिनों बलौदाबाजार में हुए हिंसा के बाद पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने थाना प्रभारियों का फेरबदल किया है. जिसमें पांच निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है. यह ट्रांसफर प्रशासनिक कसावट लाने की दृष्टिकोण से किया गया है.ट्रांसफर आदेश के अनुसार, जिन पांच निरीक्षकों का तबादला हुआ है. उसमें निरीक्षक योगिता खापर्डे भाटापारा शहर से सिमगा थाना, कसडोल से निरीक्षक परिवेश तिवारी को भाटापारा शहर, निरीक्षक रितेश मिश्रा भाटापारा यातायात से कसडोल थाना प्रभारी, निरीक्षक गोपाल धुव सिमगा थाना से प्रभारी यातायात शाखा भाटापारा, निरीक्षक प्रणाली वैघ रक्षित केंद्र से सायबर सेल प्रभारी के पद पर पदस्थापना मिली है.