Chhattisgarh
डबरी में डूबने से दो बच्चों की मौत ,गाँव में पसरा मातम

जगदलपुर के भानपुरी थाना क्षेत्र के पिपलावांड गांव में डबरी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, माँ अपने बच्चों के साथ नल से पानी भरने गई थी. बच्चे खेलते-खेलते डबरी के पास पहुंच गए. गाँव वाले बच्चों को खोजने लगे. अचानक डबरी में दोनों बच्चों के शव तैरते हुए मिले. बच्चों को डबरी से निकालकर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.