बेटे ने अपनी मां को गोली मार उतारा मौत के घाट

भभुआ: बिहार कैमूर में एक बेटे ने अपनी मां को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र के उधपुरा गांव में की है। कहा जा रहा कि पारिवारिक विवाद के चलते पुत्र ने विधवा मां के सिर में गोली मार दी। घटना की सूचना पर साढ़े सात बजे पहुंची पुलिस ने चार घंटे के अंदर ही हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया एवं उसके बताए गए जगह से हथियार को भी बरामद कर लिया। मृतका अपने परिवार से अलहग रहती थी। गिरफ्तार पुत्र ने पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है वह परिवारिक कलह से तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया है। मिली जानकारी के अनुसार उधपुरा गांव के स्व विजय शंकर शर्मा की पत्नी सविता देवी उम्र 55 वर्ष की हत्या उनके छोटे पुत्र भीम शर्मा के द्वारा किया गया। मृत सविता देवी को तीन पुत्र एवं एक पुत्री सहित कुल चार बच्चे हैं। सभी का शादी विवाह हो चुका है।

घटना के संबंध में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के बड़े पुत्र रंजीत शर्मा ने अपने दिए लिखित आवेदन में अपने छोटे भाई भीम शर्मा को आरोपित बनाया है। डीएसपी ने बताया कि एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर एक विशेष टीम मेरे नेतृत्व में गठित की गई थी। जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया एवं हथियार भी आरोपी के बताए हुए जगह से बरामद किया गया। आरोपी बेटे ने अपना मोबाइल खुद नदी में फेंक दिया ताकि और सुराग नहीं मिल सके। पुलिस उसे बरामद करने की कोशिश कर रही है लेकिन सफलता नहीं मली है। घटना के कुछ ही घंटे में मामले का उद्भेदन करके आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, इसे पुलिस की बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि जिस तत्परता से पुलिस ने मामले का उद्वेदन कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है व हथियार भी बरामद हो गया है इस सफलता को देखते हुए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा वह करेंगे। जांच टीम में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, एसआई विनय कुमार एवं रामजीवन कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल थे। दुर्गावती थाना क्षेत्र के उधपुरा गांव की विधवा मृतका सविता देवी अपने तीनों बेटों और बहूओं से अलग रहती थी । लेकिन उनके व्यवहार से सभी आए दिन परेशान रहते थे। इस बात को छोटे बेटे भीम शर्मा ने पुलिस के सामने कही। उसने पुलिस के समक्ष बताया कि वह खुद इस बात से लेकर व्यक्तिगत रूप से काफी आहत था और यह प्रण ले चुका था कि एक न एक दिन जरूर मारेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *