Chhattisgarh
खेत में महिला की अर्धनग्न मिली लाश…हैवानियत के बाद मर्डर की आशंका
जशपुर। जिले में कोतबा थाना क्षेत्र के पतराटोली गांव में एक महिला की लाश खेत के मेड़ से बरामद की गई हैं। मृत महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त हैं। आशंका जताई जा रही हैं कि हत्यारे ने पहले महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर उनकी हत्या कर लाश को छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतिका की पहचान नहीं हो पाने से मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है।
लक्ष्य मिलने की सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। कोतबा थाना प्रभारी नारायण साहु ने बताया कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका है। पोस्टमार्टम और मृतिका की पहचान के बाद इस पुलिस ने इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।