रायपुर। बीजपुर के उसूर और गुंजेपर्ती के जंगलों में सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में नक्सलियों का डंप मिला है। जिसमे हथियार और विस्फोटक शामिल है।इस कार्रवाई को सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और बस्तरिया बटालियन की यंग प्लाटून ने अंजाम दिया है।
नक्सलियों के डंप से लेथ मशीन, इलेक्ट्रिक जेनरेटर, वाटर पम्प, इलेक्ट्रिक कटर एंव भारी उपकरण मिले हैं. इसमें हाइड्रोलिक सिलेंडर, जेक्स, स्पूलर, मोटर पार्ट्स इसके अलावा औद्योगिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं। फोर्स को वायर, टूल बॉक्स, ड्रिल बिट्स, कंटेनर, स्टील प्लेट्स और विस्फोटक निर्माण सामग्री के साथ दवाइयां भी मिली है। बरामद सभी उपकरणों एवं सामग्री को सुरक्षा मानकों के अनुसार नष्ट किया गया।