समृद्धि एक्सप्रेसवे रायपुर तक बढ़ेगी, दिल्ली में गडकरी से मिले मुख्यमंत्री साय

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से कल दिल्ली में भेंट किया। दोनों के बीच हुई मुलाक़ात में केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में 7000 करोड़ से अधिक की सड़क योजनाओं को जल्द से जल्द वित्तीय मंजूरी प्रदान करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए। बैठक में 6 सौ करोड़ रूपये सीआरएफ के लिए मंजूर किया गया। जिससे प्रदेश के मार्गों का उन्नयन किया जायेगा।

रायपुर में 4 ब्रिज और फोरलेन होंगे मार्ग
राजधानी की बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए चार नये ओवरब्रिज बनाने की योजना है। जिसका शिलान्यास जल्द किया जायेगा। साथ ही रायपुर को अन्य जिलों को जोड़ने वाले मार्गो को चार लेन में बदला जायेगा। जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े।

इन पर भी हुई चर्चा

  1. मार्गों की योजना के लिए गति शक्ति पोर्टल का इस्तेमाल होगा, जिससे योजनाओं को शीघ्र स्वीकृति मिले।
  2. रायपुर-आरंग-बिलासपुर-दर्री के 95 किमी सिक्सलेन का डीपीआर शीघ्र बनाने का निर्देश।ये मार्ग एडुकेशनल, एग्रीकल्चर और इंडस्ट्रियल इलाकों को कनेक्ट करेगा।
  3. समृद्धि एक्सप्रेसवे का विस्तार रायपुर तक भी किया जाएगा।

इन्हें मिली मंजूरी
NH 130 ए में उन्नयन कार्य, NH 43 में रेजिंग कार्य, NH 30 में मजबूतीकरण के कुल 115.95 करोड़ के कार्य। जिसमें बिलासपुर में 15 किमी सड़क निर्माण, कटनी-गुमला सड़क में 11 किमी का निर्माण, केशकाल के चार किमी के मार्ग का मजबूतीकरण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *