चुनाव के पहले यहां कार से मिले 1 करोड़ रूपये कैश
दुर्ग। निकाय और पंचायत को लेकर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस अलर्ट मोड पर है। दुर्ग पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार से 1 करोड़ रूपये कैश बरामद कर जब्त किया है। पुलिस ने जिस शख्स का कार से पैसे जब्त किये है वह ट्रैक्टर शोरूम के संचालक की है। वैधानिक दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर पुलिस ने कैश को जब्त कर मामला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला अंजोरा चौकी क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि सोमवार को आचार संहिता लगते ही दुर्ग पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी। एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान राजनांदगांव से दुर्ग जिले में आने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी के दौरान रात 8 बजे के करीब एक संदिग्ध कार दिखी। संदेह होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली। इस कार को स्वराज ट्रैक्टर शोरूम के संचालक चंद्रेश राठौर चला रहे थे।
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो डिक्की में 500-500 रूपये के बंडल देखकर पुलिस की आंखे फटी रह गयी। नोटो की गिनती करने पर करीब 1 करोड़ रूपये कार की डिक्की में से बरामद किया गया। पुलिस ने चंद्रेश राठौर से पैसों से संबंधित दस्तावेज मांगे गये, जो कि वह मौके पर नही दे सका। पुलिस ने जब उनसे कैश लेकर कहां किसे देने जा रहे है, इसके बारे में भी संचालक कुछ बता नही सका।
इसके बाद पुलिस ने तत्काल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी। इनकम टैक्स के अफसरों ने कार और कैश को जब्त कर लिया है। दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि दस्तावेज नहीं मिलने पर टीम ने कैश को इनकम टैक्स को सौंप दिया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम व्यापारी से कैश के संबंध में अब पूछताछ करेगी। कहां से पैसा आया और कहां ले जा रहा था ? इस पूरे मामले की तफ्तीश के बाद आईटी डिपार्टमेंट आगे की कार्रवाई करेगा।