रायपुर। युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। एसएससी ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और दिल्ली पुलिस में एसआई के 3073 पदों पर भर्ती निकली है।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 सितम्बर से प्रारंभ हो गई है। उम्मीदवार 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा : इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट भी प्रदान की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना चाहिए.
आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित की गई है. महिला उम्मीदवार, एससी/एसटी और एक्स-सर्विसमेन निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं.
