रायपुर जिला प्रशासन ने आरबीसी 6-4 के तहत 9 हितग्राहियों को दी सहायता राशि

रायपुर। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने प्राकृतिक आपदा से मृत व्यक्तियों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इनमें संजय धीवर-नदी में ड़ूबने के कारण, नेरबाई घृतलहरे-अकाशीय बिजली, रूपा कन्नौजे-बिच्छू काटने के कारण, प्रकाश तेजवानी-नहर में डूबने, रत्ना कर्मकार-तालाब डूबने, दयालू धीवर-आग मे जलने, आत्माराम सिन्हा-आग में जलने, कबीर चन्द्राकर-आकाशीय बिजली गिरने और विक्रम वर्मा-नहर की पानी मे डूबने के कारण मृत्यु हो गई। इन सभी मृतकों के परिजनों को प्रति हितग्राही 4 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *