Raipur Breaking | BJP’s victory over 4 out of 7 assembly seats in Raipur district.. Latest updates come out
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दो चरणों में हुए मतदान का आज मतगणना जारी है. डाक मत पत्रों की गिनती समाप्त होने के बाद अब एवीएम से मतों की काउंटिंग शुरू हो गई है. रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों में पोस्टल बैलेट के अब तक आए रुझान में भाजपा पांच सीटों में आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस केवल दो सीटों में आगे है.
रायपुर जिले के 7 विधानसभा में कौन कहां आगे –
रायपुर पश्चिम – राजेश मूणत (भाजपा) आगे
रायपुर उत्तर – पुरंदर मिश्रा (भाजपा) आगे
रायपुर दक्षिण – बृजमोहन अग्रवाल (भाजपा) आगे
रायपुर ग्रामीण – पंकज शर्मा (कांग्रेस) आगे
धरसींवा – अनुज शर्मा (भाजपा) आगे
आरंग – डॉ. शिव कुमार डहरिया (कांग्रेस) आगे
अभनपुर – इंद्रकुमार साहू (भाजपा) आगे
यह भी देखें –
अभनपुर
भाजपा 700 वोट से आगे,
धारसीवा
भाजपा 2200 वोट से आगे
आरंग
कांग्रेस आगे
रायपुर ग्रामीण
भाजपा 3400 वोट्स आगे
रायपुर पश्चिम
भाजपा 1409 वोट से आगे
रायपुर दक्षिण
भाजपा 1399 बोट से आगे
दुर्ग संभाग
सीट- दुर्ग ग्रामीण
राउंड -1
भाजपा आगे (1365)
बालोद
सीट- डौण्डी लोहारा विधानसभा
राउंड- 01
कांग्रेस- आगे
सीट- राजनांदगांव
राउंड -2
रमन सिंह (भाजपा) आगे (2500)