रेलवे ने 19 पैसेंजर ट्रेन की रद्द, देखें लिस्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी एक बार फिर बढ़ने वाली है। रेलवे ने 19 मेमू पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे के अनुसार नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले राजनांदगांव से कलमना के बीच तीसरी लाइन को सालेकसा रेलवे स्टेशन से जोडने का काम किया जाएगा। रेलवे यह काम 27 से 30 अप्रैल तक करने का निर्णय लिया है। बता दें कि रोजाना करीब 57 हजार यात्री ट्रेनों से आना-जाना करते है। ट्रेन रद्द होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेन रहेंगी रद्द
दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी- रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, रामटेक- इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर, इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर और बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल 27 से 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी। वहीं गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल और इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 28 अप्रैल से 1 मई तक रद्द रहेगी।