रायपुर. रेल यात्रियों को फिर एक बार परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने फिर से 24 ट्रेनों को रद्द और 2 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है. रेलवे ने अपने यात्रियों से इससे होने वाली परेशानी के लिए खेद जताते हुए बताया कि बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने के लिए 24 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक यार्ड रिमोडलिंग का कार्य किया जाएगा. इसके चलते 24 ट्रेने रद्द की गई हैं. रेलवे ने अपील की है कि यात्री इन बदलावों कोध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
रद्द की गई 24 ट्रेनों में प्रमुख ट्रेनें जैसे नर्मदा एक्सप्रेस, भोपाल-रायपुर एक्सप्रेस और कई अन्य लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा, 2 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया जाएगा. रद्द होने वाली ट्रेनों में 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस और अन्य शामिल हैं. इसके अलावा, 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस और 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के मार्ग में भी परिवर्तन किया जाएगा.
रद्द होने वाली गाडियां:
क्र. संख्या गाड़ी संख्या गाड़ी का मार्ग रद्द होने की तिथि
1 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 22 से 30 नवंबर, 2024
2 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 23 नवंबर से 01 दिसंबर, 2024
3 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 21 से 30 नवंबर, 2024
4 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 नवंबर से 02 दिसंबर, 2024
5 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 23 से 30 नवंबर, 2024
6 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 24 नवंबर से 01 दिसंबर, 2024
7 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 22 से 30 नवंबर, 2024
8 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 नवंबर से 01 दिसंबर, 2024
9 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 25, 27 एवं 29 नवंबर, 2024
10 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल 26, 28 एवं 30 नवंबर, 2024
11 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 25 एवं 28 नवंबर, 2024
12 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस 26 एवं 29 नवंबर, 2024
13 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 26 एवं 29 नवंबर, 2024
14 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 27 एवं 30 नवंबर, 2024
15 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 24 एवं 26 नवंबर, 2024
16 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 25 एवं 27 नवंबर, 2024
17 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 24 नवंबर, 2024
18 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 25 नवंबर, 2024
19 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल 24 से 30 नवंबर, 2024
20 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 24 से 30 नवंबर, 2024
21 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल 26, 28 एवं 30 नवंबर, 2024
22 05756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 26, 28 एवं 30 नवंबर, 2024
23 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल 23 से 30 नवंबर, 2024
24 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल 24 नवंबर से 01 दिसंबर, 2024
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां:
क्र. संख्या गाड़ी संख्या गाड़ी का मार्ग परिवर्तित मार्ग परिवर्तित तिथि
1 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस बरौनी-कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालघाट-गोंदिया 23 से 29 नवंबर, 2024
2 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया-बालघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी-बरौनी 23 से 29 नवंबर, 2024
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-
दिनांक 23 से 29 नवंबर’ 2024 तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटनी-जबलपुर- नैनपुर- बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी.
दिनांक 23 से 29 नवंबर’ 2024 तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-बालघाट- नैनपुर-जबलपुर-कटनी-बरौनी होकर चलेगी. रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा ऐसे विकास कार्यों के लिए सहयोग की आशा करता है.