रायपुर। राहुल गांधी की यात्रा रायगढ़, सक्ति , कोरबा, सरगुजा और बलरामपुर होते हुए गुजरेगी। इसी कड़ी में युवा कांग्रेस द्वारा स्टिकर कैंपेन चलाया जा रहा है।
दीपक बैज ने इस दौरान युवा कांग्रेस के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए इसे लगातार जारी रखने का निर्देश भी दिया. नेता ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ आ रही है। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा के प्रचार प्रसार में प्रदेश भर में स्टिकर कैंपेन चलाया जा रहा है। जिसके तहत पार्टी के सभी निर्वाचित नेताओं और सभी मोर्चा संगठन के पदाधिकारियो के वाहनों में भारत जोड़ो न्याय यात्रा से संबंधित स्टीकर लगाये जा रहे हैं।