बिलासपुर। दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जं-बल्हारशाह सेक्शन के आसिफाबाद रोड-रेचनी रोड रेलवे स्टेशनों के बीच 7 जून से 6 जुलाई 2024 तक तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा. इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए रेलवे प्रशासन ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 19 को रद्द कर दिया है, वहीं 8 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है. अगर आप भी आने वाले कुछ दिनों में रेल यात्रा की योजना बना रहे है तो असुविधा से बचने नीचे दी हुई लिस्ट चेक करें
.
क्रमांक दिनांक गाडी संख्या रद्द होने वाली गाड़ी
1 25 जून, 02 जुलाई 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली जं. एक्सप्रेस
2 23, 30 जून 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस
3 24 जून, 01 जुलाई 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम जंएक्सप्रेस
4 24 जून, 01 जुलाई 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम एक्सप्रेस
5 26 जून, 03 जुलाई 22816 एर्णाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस
6 26, 29 जून, 03, 06 जुलाई 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस
7 24, 27 जून, 01, 04 जुलाई 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस
8 24 जून 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन
9 27 जून 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
10 26 जून 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन
11 28 जून 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
12 22, 29 जून 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन
13 25 जून, 02 जुलाई 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
14 24, 26 जून, 01, 03 जुलाई 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
15 26 जून, 03 जुलाई 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन
16 28 जून, 05 जुलाई 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन
क्रमांक दिनांक गाडी संख्या परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी
1 22 जून, 05 जुलाई 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस
2 22 जून, 05 जुलाई 20806 नई दिल्ली-विशाखापटनम एक्सप्रेस
3 27 जून, 04 जुलाई 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस
4 23, 30 जून 20804 गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस
5 23, 30 जून 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस
6 26 जून, 03 जुलाई 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस
7 24, 28 जून, 01, 05 जुलाई 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
8 23, 26, 30 जून, 03 जुलाई 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस