राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ दौरा, इन समारोह में हो सकती है शामिल
रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ दौरा 25 और 26 अक्टूबर को तय हो गया है। इस दो दिवसीय दौरे के दौरान, राष्ट्रपति राज्य के चार प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
पहले दिन, 25 अक्टूबर को, वे रायपुर पहुंचेंगी और फिर भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर से भिलाई स्थित आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी। इसके बाद, राष्ट्रपति रायपुर लौटेंगी और एनआईटी रायपुर के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी।
26 अक्टूबर को राष्ट्रपति मुर्मू रायपुर स्थित एम्स और ट्रिपल आईआईटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। राष्ट्रपति का ठहराव राजभवन में होगा, जहाँ उनके दौरे को लेकर तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं।
राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। फिलहाल दौरे के दौरान चार शैक्षणिक संस्थानों के कार्यक्रमों की पुष्टि की गई है, लेकिन राज्य सरकार राष्ट्रपति के कार्यक्रम में कुछ और आयोजनों को जोड़ने पर विचार कर रही है, जिसमें नया रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन का दौरा और आदिवासी विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम शामिल हो सकता है।
राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है। राजधानी रायपुर और भिलाई में पुलिस को विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि खुफिया एजेंसियों को होटल, धर्मशालाओं, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया है।