रायपुर। नवरत्रि के अवसर पर पीएम मोदी ने बीपीएल परिवार के लिए मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभ मिलेगा । मोदी के इस फैसले के बाद अब देश में उज्ज्वला लाभार्थियों की कुल संख्या 10.60 करोड़ हो जाएगी।
इस निर्णय से गांव की महिलाओं की समस्या का निदान होगा। औरतों में कामों सुविधा के साथ सरलता होगी। पीएम मोदी के इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाकर उनके स्वास्थ्य और जीवन स्तर को बेहतर बनाना है।
पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री पुरी की एक्स पर की गई पोस्ट को साझा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की एक्स पर की गई पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने 25 लाख नए मुफ्त उज्ज्वला कनेक्शन दिए जाने का स्वागत किया।प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि इस कदम से न केवल इस पावन पर्व पर महिलाओं को नई खुशी मिलेगी, बल्कि नारी सशक्तिकरण के हमारे संकल्प को भी और मजबूती मिलेगी।
