नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान कर सकते हैं। दरअसल, भारत सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) 2019 के नियम आज रात लागू करने जा रही है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार, आज यानी सोमवार रात से CAA के नियम लागू किए जाने की संभावना है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केन्द्र सरकार की ओर से यह बड़ा ऐलान होगा।
बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय की ओर से आदर्श आचार संहिता लागू किए जाने कसे किसी भी वक्त पहले सीएए के नियमों को अधिसूचित किया जा सकता है। इन नियमों के तहत अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश से भारत में अल्पसंख्यकों की भारतीय नागरिकता आवेदनों को सुनिश्चित करेंगे।