Chhattisgarh
तेंदुए के हमले से युवक की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत
कांकेर। जिले में तेंदुए का आतंक लगातार जारी है, आए दिन तेंदुए के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो रहे है और अपनी जान भी गवा रहे है, वहीं एक और ताजा मामला जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर कोदागांव से सामने आ रहा है, यहां तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक जंगल में सड़क किनारे आराम कर रहा था, तभी तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया, जब ग्रामीणों ने मृतक की क्षत विक्षत लाश जंगल में देखा तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गई, तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने युवक के शव को अस्पताल पहुंचा दिया है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।