रायपुर। भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से अब 300 टन चावल के बाद 100 टन सब्जी भेजने की तैयारी है. प्रदेश के प्रगतिशील किसान संघ ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलकर अयोध्या सब्जी भेजने की मंशा जाहिर की.
प्रगतिशील किसान संघ के संरक्षक मंडल के सदस्य मितुल कोठारी ने बताया कि प्रगतिशील किसान संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें कुम्हारी में होने वाले किसान मेले में आने का न्योता दिया. इस दौरान किसानों ने इच्छा जाहिर की कि वे 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान राम के प्राण प्रतिष्णा में भक्तों के लिए बनने वाले प्रसाद में अपनी तरफ से 100 टन सब्जी का योगदान देना चाहते है. किसानों के इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की.
इस दौरान प्रगतिशील किसान संघ के अध्यक्ष विजेंद्र लोहान, पदाधिकारी हेमंत भाई गोहिल, दिलीप राठोड़, किसान मोर्चा के रवि मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे.
https://twitter.com/vishnudsai/status/1742041997832303053?t=susHbKF7cqnGAw3q9XED6Q&s=19