रायपुर। गुरुवार को नीतीश कुमार ने दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.उनके साथ बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी मंत्री पद की शपथ ली. पिछली सरकार में ये दोनों उपमुख्यमंत्री थे.पटना के गांधी मैदान में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे.सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा विजय कुमार चौधरी, मंगल पांडे, श्रवण कुमार और लेशी सिंह समेत 26 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली.
नीतीश कुमार ने ली दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ
