रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने एकेडमिक सीजन 2023-24 के लिए अपनी अंतिम मेरिट सूची जारी कर दी है। इसमें कक्षा 10वीं की अनंतिम योग्यता सूची में 14 नए छात्र जुड़ गए हैं, जबकि कक्षा 12वीं की मेरिट सूची में छात्रों की संख्या 20 से बढ़कर 23 हो गई है। पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के बाद जारी की गई इस सूची में दूसरे अवसर की बोर्ड परीक्षा के अंक शामिल नहीं किए गए हैं।
रायपुर की चांदनी ने प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त किया
पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के बाद कई विद्यार्थियों के अंकों में बढ़ोत्तरी हुई है। अस्थायी मेरिट सूची में आने से दो-तीन अंकों से चूके विद्यार्थियों को भी अब मेरिट में जगह मिल गई है। रायपुर से श्रीराम शर्मा मिंटू स्मृति शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल डूमरतराई की चांदनी लहरी ने 12वीं में छठे स्थान पर कब्जा जमाया है। 12वीं की मेरिट सूची में शामिल होने वाले नए विद्यार्थियों में 5वें स्थान पर नेहा प्रधान मोना मॉडर्न स्कूल बरमकेला, 6ठे स्थान पर चांदनी लहरी, और 7वें स्थान पर हस्तिका कोसले शासकीय स्कूल मरोदा कांकेर शामिल हैं।
10वीं के 14 नए छात्र मेरिट सूची में शामिल
10वीं की फाइनल मेरिट लिस्ट में 14 और 12वीं में 3 नए छात्रों का नाम जोड़ा गया है। अब 10वीं में कुल 73 विद्यार्थी मेरिट में शामिल हैं। 12वीं में मेरिट सूची में बच्चों की संख्या 20 से बढ़कर 23 हो गई है। 10वीं में मेरिट सूची में शामिल नए छात्रों में तीसरे स्थान पर आराधना कुजूर (सेजेस स्कूल जशपुर), पांचवें स्थान पर डॉली (शासकीय स्कूल अर्जुनी राजनांदगांव), और छठे स्थान पर सिद्धांत सिंह (आदर्श सरस्वती बैकुंठपुर) शामिल हैं।
मेरिट क्रम में बदलाव
बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के नाम जुड़ने के कारण मेरिट के क्रम में भी बदलाव हुआ है। एक विद्यार्थी के चौथे क्रम में आने की वजह से चौथे क्रम के बाद सभी विद्यार्थियों के क्रम में एक स्थान की कमी आई है। अस्थायी मेरिट सूची में शामिल किसी भी बच्चे को बाहर नहीं किया गया है, जिससे टॉप-10 की जगह टॉप-11 हो गए हैं।