National

पड़ोसियों ने को बुजुर्ग की पीट-पीटकर मार डाला ,कचरा फेंकने को लेकर हुआ विवाद

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना में मरने वाले शख्स का पड़ोसियों से कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हुआ था. घटना के बाद पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार की है. बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के घीमरपुर गांव में कूड़े का ढेर साफ करने को लेकर दो पक्षों में बहस हो गई. देखते ही देखते बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि धीमरपुर गांव में ही रहने वाले रामानंद के परिवार के सदस्यों पर उनके पड़ोसियों ने हमला कर दिया.हमले में 60 साल के रामानंद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बवाल कूड़े के ढेर को लेकर हुई बहस के बाद शुरू हुआ. पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली पुलिसकर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई. रामानंद और उनके परिवार के सदस्यों पर उनके पड़ोसियों ने हमला किया था. रामानंद की मौत के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button