रायपुर। बीजापुर जिले में देर रात नक्सलियों ने शिक्षादूत का अपहरण कर जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। मृतक का शव पुलिस ने बरामद कर आगे की जांच पुलिस कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना तोड़का गांव की है। नेन्द्रा में पदस्थ शिक्षादूत कल्लू ताती को शुक्रवार शाम को स्कूल से लौटते समय अगवा कर लिया था। अपहरण के बाद देर रात नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी बता दें कि क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान नक्सलियों की यह दूसरी कायराना करतूत है।