Chhattisgarh
नक्सलियों ने मचाया आतंक…पुल निर्माण में लगे वाहनों में लगाई आग

नारायणपुर। नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर आतंक मचाया है। नक्सलियों ने यहां पुल निर्माण में लगे वाहन ट्रैक्टर, पानी टैंकर व मिक्चर मशीन को आग के हवाले कर दिया है। आगजनी की घटना के बाद नक्सली एक मजदूर की एक बाइक भी साथ ले गये।
बताया जा रहा है कि 50 से हथियार बंद नक्सली घटनास्थल पर पहुंचे थे। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। यह घटना नारायणपुर के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के जिवलापदर गांव की है।