Chhattisgarh
नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को दिया अंजाम,ग्रामीण की हत्या कर शव को फेंका
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने यहां एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा जिले के मालेवाही थाना इलाक़े में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। नक्सलियों ने धारदार हथियार से वार कर के ग्रामीण को मौत के घाट उतारा है।
वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने ग्रामीण के शव को बोदली गांव के पास फेंक दिया। घटना की सुचना मिलते ही जवान मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया है। इस पूरी घटना की पुष्टि एएसपी आरके बर्मन ने की है।