रायपुर। जिला प्रशासन ने 130 पटवारियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मुंगेली कलेक्टर कुन्दन कुमार ने सभी एसडीएम को स्पष्ट आदेश दिया कि वे राजस्व अमले की निगरानी कड़ाई से करें। इसके बाद एसडीएम स्तर पर समीक्षा की गई और पाया गया कि कई पटवारियों ने अपने जिम्मेदारी के कार्यों को गंभीरता से नहीं लिया। नतीजन 130 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। मुंगेली तहसील के 48 पटवारी, लोरमी तहसील के 46 पटवारी और पथरिया तहसील के 36 पटवारी शामिल हैं। इन सभी पटवारियों ने अपने काम में लापरवाही बरती है। डिजिटल क्रॉप सर्वे, किसान पंजीयन, शतप्रतिशत नक्शा बटांकन और त्रुटिरहित गिरदावरी जैसे कार्यों में धीमी गति रखी है।
हाल ही में मुख्यमंत्री साय ने समीक्षा बैठक में जिले की प्रगति रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त किया था। उन्होंने साफ कहा था कि किसान पंजीयन और ई-गिरदावरी कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
क्या है योजना ?
डिजिटल क्रॉप सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाएं हैं। इन योजनाओं के जरिए किसानों की फसल का सटीक डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करना, पंजीयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और गिरदावरी की त्रुटियों को समाप्त करना लक्ष्य है।