प्रदेश में इस दिन तक पहुंचेगा मानसून, होगी झमाझम बारिश
छत्तीसगढ़ में मानसून दस्तक देने वाला है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी मानसून ठीक गति से आगे बढ़ रहा है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून अगले चार-पांच दिनों में प्रदेश के दक्षिणी भाग में पहुंचने की संभावना बन रही है। 9 से 10 जून तक मानसून के बस्तर पहुंचने की संभावना है।
रायपुर में 12 जून तक पहुंचने की संभावना है। 18 से 20 जून तक इसके पूरे छत्तीसगढ़ में सक्रिय होने का अनुमान है। तीन-चार दिन पहले से प्री-मानसून शॉवर शुरू हो जाएगा। रायपुर में 13 जून के आसपास मानसून के एंट्री करने की संभावना है। लिहाजा 9-10 जून से रायपुर में भी प्री-मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी। मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि अलगे 24 घंटे में रायपुर समेत राज्य के कुछ हिस्सों में गरज-चमक पड़ने और तेज अंधड़ चलने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में हल्की उतार-चढ़ाव की स्थिति बने रहेगी।