मोदी सरकार ने देशभर के किसानों को तोहफा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में किसानों से संबंधित 7 प्रस्तावों को मंजूरी मिली, जिसका फायदा देशभर के अन्नदाताओं को होगा. मोदी सरकार के फैसले से किसानों को आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी. कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए बेहद अहम है.
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने किसानों से जुड़ीं 7 योजनाओं को मंजूरी दे दी.केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए रहा कि देश के किसानों की जिंदगी में सुधार और उनकी आय बढ़ाने के लिए कैबिनेट ने 7 बड़े फैसले किए हैं.
किसानों के लिए कौन-कौन से तोहफा
- केंद्रीय कैबिनेट ने खाद्य, पोषण के फसल विज्ञान के लिए 3,979 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी.
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बागवानी के विकास के लिए 860 करोड़ रुपये और कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए 1,202 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी.
- सरकार ने टिकाऊ पशुधन स्वास्थ्य के लिए 1,702 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी.
- कृषि शिक्षा और प्रबंधन को सशक्त करने के लिए 2,292 करोड़ रुपये के प्रावधान वाले कार्यक्रम को स्वीकृति दी गई.
- खाद्य, पोषण के फसल विज्ञान के लिए समर्पित 3,979 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई.
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2,817 करोड़ रुपये के डिजिटल कृषि मिशन को मंजूरी दी.