रायपुर। राजधानी में एक शादीशुदा युवती ने प्रताड़न से तंग आकर आत्म घातक कदम उठा लिया है। जिसमें उसकी जान चली गई। उसने सुसाइड करने से पहले के वीडियो बनाया था जो की अब वारयल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला –
मिली जानकारी के अनुसार , ये पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के गणपति नगर चंगोराभाठा का है। मृतिका मंजूषा गोस्वामी की शादी 16 जनवरी 2025 में गणपति नगर निवासी पूर्वेन्दर पूरी गोस्वामी उर्फ़ आशीष गोस्वामी के साथ हुई थी। शादी के 10 माह बाद महिला ने 21 अक्टूबर 2025 को ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंजूषा ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया था जिसमें में उसने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर प्रताड़न का आरोप लगाया है। पूरा वीडियो 1 मिनट 10 सेकंड का है, जिसमें मृतिका मंजूषा कहा – हैं कि ”मेरा पति आशिष गोस्वामी, देवर अभिषेक गोस्वामी और मेरी सास व ससुर सब मिलकर मुझे प्रताड़ित करते हैं, मेरे पास अब कोई रास्ता नहीं बचा, मैं चार बहनों में सबसे बड़ी बहन हूं, मेरे पापा इकलौते कमाने वाले हैं। मैं ससुराल के लोगों से तंग आ चुकी हूं।
अब मैं नहीं रह सकती, मेरे पास मरने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है, मैं सब छोड़ कर जा रही हूं।”मंजूषा ने वीडियो में कहा कि ”मेरे पति ने मेरे उपर दो बार हाथ उठा चुके हैं, उपर से उन्होंने झूठ बोला कि मैने उन पर हाथ उठाया है। मेरी सास अपने बेटे का पक्ष लेती है। मुझे दहेज से लेकर सभी चीजें को लेकर प्रताड़ित कर रहे। 16 जनवरी को मेरी शादी हुई है, लेकिन 10 महीने में मैं 10 दिन भी सुखी से नहीं रही हूं। इसके जिम्मेदार भी मेरे पति, ससुर, सास और देवर है।”
वीडियो रिकाॅर्ड करने के बाद महिला ने अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर पहले हाथ की नस काटी, फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतिका के पिता ने बेटी के वीडियो के साथ इसकी शिकायत डीडी नगर थाने में दर्ज कराई है। साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। साथ ही इसकी जांच भी की जा रही है। जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी।
