एकादशी के लिए सजा बाजार, गन्ने की कीमतों में आया उछाल, पूजा सामग्रियों की भरमार

राजिम। छोटी दीपावली यानि देवउठनी एकादशी पर एक दिन पहले ही सोमवार को शहर का पूरा मार्केट गन्ना, कोचई, चनाभाजी, बेर, सिंघाड़ा, शकरकंद, आंवला, केला, सेव, अनार, मुसब्बी, संतरा, फूल माला, कमल फूल, गेंदा फूल और तरह-तरह की पूजा सामग्रियों से सज गया है। इन्हें खरीदने के लिए गंज मार्ग और इंदिरा मार्केट सब्जी बाजार में खूब भीड़ देखी गई।

बता दें कि, ज्यादातर लोग सिर्फ गन्ने और कोचई कांदा तथा चना भाजी की खरीददारी करते रहे। इस बार गन्ना महंगा हो गया है। शहर के बस स्टेण्ड चौक से लेकर मंडी रोड में नगर पालिका कार्यालय तक एक नहीं दर्जनो गन्ने के पसरे लग गए हैं। गन्ना बेचने के लिए आए किसानो ने बताया कि, गन्ने के उत्पादन में लागत अब ज्यादा आ रहा है। इसलिए रेट बढ़ाना लाजिमी है। देवउठनी को छोटी दीपावली कहा जाता है। दीपावली के बाद बाजार हर साल इसलिए सूना हो जाता है क्योंकि किसान फसल कटाई में जुट जाते हैं। संवाददाता ने विभिन्न व्यवसायियों से जब पूछा और बाजार की स्थिति के बारे में चर्चा की तो सभी ने बताया कि दीपावली के बाद से मार्केट एकदम सूना हो गया है। गुरूदेव ज्वेलर्स, शंकर ज्वेलर्स, पंकज ज्वेलर्स के संचालकों ने साफ कहा कि, दीपावली बहुत अच्छी रही पर अभी मार्केट में सन्नाटा है। बहरहाल यह स्थिति अभी लगभग नवंबर भर ऐसा ही बना रहेगा।

मांगलिक कार्यों की होगी शुरुआत

मंगलवार को छोटी दीपावली (देवउठनी) में खरीददारी के लिए भीड़ जुटने की आशा सभी व्यवसायियों को है। यह दिन किसी भी कार्य को शुरू करने के लिए शुभ मुहूर्त वाला माना जाता है। विद्वान पंडितों के मुताबिक जितने भी शुभ मुहूर्त वाले कार्य हैं जैसे शादी-ब्याह, गृह प्रवेश, लगन, मांगलिक कार्य, सोना-चांदी, कार, मोटरसाइकिल आदि की खरीददारी सर्वोत्तम होता है। पंडित कन्हैया तिवारी ने बताया कि, तुलसी पूजा के साथ मांगलिक कार्यो की शुरुआत हो जाएगी। यह दिन बहुत ही शुभ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *