पीएम मोदी और भारत के लिए मालदीव के मंत्रियों के अपमानजनक बयान के बाद भारत में मालदीव को बॉयकाट किया जा रहा है। आम जनता से लेकर सेलिब्रिटी भी मालदीव के हरकत की निंदा कर रहे हैं।
जिसके बाद इंडियन हाई कमिश्नर मुनु महावर ने आज द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मालदीव के MoFA में राजदूत डॉ. अली नसीर मोहम्मद के साथ पूर्व-निर्धारित बैठक की। ये जानकारी भारतीय उच्चायोग की ओर से ही दी गई है।
एविएशन एंड टूरिज्म कमिटी ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) की ओर से टूरिज्म ट्रेड एसोसिएशन मेंबर्स से मालदीव को प्रोमोट करने के लिए मना किया गया है। टूरिज्म ट्रेड एसोसिएशन मेंबर्स में IATO, TAAI, TAFI, ATOAI, ADTOI और MICE शामिल हैं। इन सभी से मालदीव का प्रमोशन रोकने के लिए कहा गया है, जारी नोटिस में साफ कहा गया है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मालदीव के मंत्रियों ने एंटी-इंडिया जज्बात जाहिर किए।
इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा सभी टूरिज्म ट्रेड एसोसिएशन से कहा है कि वे अपने यहां आने वाली सभी इनक्वारीज को लक्षद्वीप और अंडमान & निकोबार आइलैंड की ओर डायवर्ट करें। ये जगहें मालदीव से हर तरह से बेहतर हैं। भारत के अलावा भी यदि बाहर की जगहों को प्रमोट करना है तो श्रीलंका, मॉरीशस, बाली, फूकेट का प्रमोशन करें।