Lok Sabha Elections 2024 : सात सीटों पर कांग्रेस के नाम तय, रायपुर, दुर्ग, कांकेर और नांदगांव पर सस्पेंस

रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने अधिकतर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। चुनाव लड़ने पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति के बाद माना जा रहा है कि बस्तर संसदीय क्षेत्र से उतरेंगे। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने कोरबा से ज्योत्सना महंत, जांजगीर-चांपा से डॉ. शिव डहरिया, सरगुजा से शशि सिंह, बिलासपुर से विष्णु यादव, महासमुंद से पूर्व विधायक धनेंद्र साहू के नाम पर सहमति बनने की खबर है। 11 सीटों में 7 सीटों पर नाम तय बताए जा रहे हैं। रायपुर सहित अन्य चार सीटों पर दो से तीन नामों का पैनल रखा गया है।

सूत्रों के अनुसार, नई दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अंतिम बैठक में पीसीसी के दावेदारों के नामों को शार्ट लिस्टिंग करने के बाद कई नामों को हरी झंडी दे दी गई। सीईसी के बैठक में इन नामों पर अंतिम मुहर लगने के बाद 8 मार्च तक नाम घोषित किए जाने की संभावना है। बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज बैठक में मौजूद थे।

  • संभावित नाम

बिलासपुर – कांग्रेस नेता विष्णु यादव
महासमुंद – पूर्व विधायक धनेंद्र साहू
जांजगीर- पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया
कोरबा – सांसद ज्योत्सना महंत
बस्तर – पीसीसी अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज
सरगुजा – शशि सिंह
रायगढ़ – विधायक लालजीत सिंह

  • यहां बना पैनल

राजनांदगांव – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व विधायक छन्नी साहू
दुर्ग – पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला सहकारी बैंक दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र साहू
रायपुर – पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे
कांकेर – बीरेश ठाकुर, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *