Chhattisgarh

लोकसभा चुनाव २०२४ : बृजमोहन अग्रवाल 6 हजार वोटों से आगे

रायपुर। रायपुर लोकसभा में पहले राउंड की वोटिंग खत्म हो गई है।बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को 6 हजार 536 वोट मिले हैं वहीं विकास उपाध्याय को 3 हजार 345 वोट मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी 2192 वोट से आगे हो गए हैं। दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल अहिवारा विधानसभा क्षेत्र से पहली राउंड की गिनती में 4643 मतों से आगे l वैशाली नगर से 3500 और दुर्ग शहर से 4400 मतों से आगे चल रहे हैं। बस्‍तर लोकसभा सीट पर मतगणना जारी है। भाजपा के महेश कश्‍यप, कांग्रेस के कवासी लखमा से आगे चल रहे हैं।

नारायणपुर दूसरा राउंड कवासी लखमा 1288 महेश कश्यप 1608 महेश कश्यप 320 वोट से आगे यह भी पढ़े – गरियाबंद के बिंद्रानवागढ़ में 22 राउंड, राजिम में 20 राउंड की मतगणना शुरू हो गई है। 14-14 टेबल दोनों विधानसभा में मतगणना के लिए लगाए गए हैं। राजिम से पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी 917 वोट से आगे रहे। दूसरे राउंड में कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू 1313 मतों से आगे रहे। दो राउंड की गिनती के बाद राजिम से भाजपा प्रत्याशी कुल 186 मतों से आगे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button