कोटा विधायक ने एयरपोर्ट पर पूछा सवाल, सीएम साय बोले…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट के विकास और फोर सी लाइेंसस का मुद्दा मंगलवार को विधानसभा में उठाया गया। कोटा विधायक अटल श्रीवास्‍तव ने इस संबंध में सरकार से लिखित में जानकारी मांगी। उनके इस प्रश्न का जवाब मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने विस्‍तार से सदन में दिया है।

सीएम विष्णुदेव साय ने अपने लिखित उत्‍तर में सदन को बताया कि, बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट बिलासपुर को चरणबद्ध रूप से फोर सी श्रेणी में विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में एयरपोर्ट का उन्नयन थ्री सी आई एफ आर श्रेणी के अनुसार किया जा रहा है। जिसके लिए 23.99 करोड़ का प्रावधान किया जा कर एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का सुधार कार्य एवं एयरपोर्ट में रात्रि उड़ान सुविधा विकसित करने के लिए रनवे सुधार एवं लाईटिंग कार्य किया जा रहा है।

286.65 एकड़ सैन्य भूमि को लेकर रक्षा मंत्रालय ने दी स्वीकृति

सीएम साय ने आगे कहा कि, बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए भूमि की आवश्यकता होने के कारण राज्य शासन द्वारा चकरभाठा में सेना की 1012 एकड़ भूमि प्राप्त करने के लिये भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय को राशि रू. 93.00 करोड़ का भुगतान किया गया है। राज्य शासन द्वारा एयरपोर्ट विकास के लिए पृथक से चिन्हित कर मांगे गए 286.65 एकड़ सैन्य भूमि में एयरपोर्ट विकास कार्य किये जाने की रक्षा मंत्रालय द्वारा स्वीकृति जारी की गई है।

यह था विधायक का सवाल

विधायक अटल श्रीवास्‍तव ने पूछा था कि, बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास एवं फोर सी में दर्जा हेतु कितनी भूमि की आवश्यकता है। उस भूमि की व्यवस्था हेतु क्या-क्या कार्यवाही की गई है और सेना द्वारा अधिग्रहित भूमि को एयरपोर्ट को वापस करने हेतु क्या कार्यवाही की गई है। वहीं फोर सी कैटेगरी का दर्जा प्राप्त करने और विकास करने में क्या क्या समस्या आ रही है। साथ ही समस्या का कब तक समाधान कर फोर सी में विकसित कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *