Chhattisgarh
Korba incident: शिक्षक कार में जिंदा जला, शॉर्ट सर्किट से हुई घटना
घटनास्थल: कोरबा, छत्तीसगढ़
Korba incident:- कोरबा में एक भीषण आग की घटना हुई जिसमें एक शिक्षक की मौत हो गई। घटना करतला थाना क्षेत्र के चचिया गांव में हुई। इस दौरान चलती कार में आग लग गई और शिक्षक जिंदा जल गया।
(Korba incident) मृतक की पहचान
मृतक का नाम जगतराम बेहरा (39) था, जो एक शिक्षक थे। वह रायगढ़ जिले के छाल थाना इलाके के निवासी थे। जगतराम खुद कार चला रहे थे जब घटना हुई।
(Korba incident) घटना का विवरण
जगतराम कार में सफर कर रहे थे जब उनकी कार में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। वह कार से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सीट बेल्ट के कारण वे वाहन में ही फंस गए। आग की चपेट में आने से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और सीन ऑफ क्राइम यूनिट के अधिकारी डॉक्टर सत्यजीत सिंह ने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। विवेचना जारी है।