अपहरण कर व्यापारी के बेटे की कर दी हत्या,पुरानी लड़ाई के चलते दिया वारदात को अंजाम
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में व्यापारी के आठ साल के बेटे की हत्या की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार आठ साल का मासूम कल से लापता था। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में बदमाश घर के सामने से मासूम को उठाकर ले गए। इसके बाद बदमाश ने मासूम बच्चे की निर्मम हत्या कर दी।
दरअसल, यह मामला परपा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार जगदलपुर में एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाले आठ साल के बच्चे की हत्या कर दी है। आरोपित युवक मासूम को घुमाने ले जाने के बहाने घर से ले गया, फिर बच्चे की गला दबाकर मार डाला। मृत बच्चे का नाम वेद वर्मा है।
बच्चा मंगलवार शाम सात बजे से गायब था। स्वजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे।उसरीबेडा क्षेत्र में इस घटना से हर कोई हतप्रभ है। सभी दुकानें बंद है। वेद हर किसी का लाडला था। आरोपित ने उसके साथ ऐसा क्यों किया यह सवाल सबके मन में है। इस घटना में पुलिस ने दो आरोपित को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।