केशकाल | स्कूल बसों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे टीआई ! बच्चों की सुरक्षा हेतु स्कूल प्रबंधन को दिए आवश्यक दिशानिर्देश….

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- नए शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ होने से स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर जिला कोण्डागाँव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के दिशानिर्देशन पर एएसपी कौशलेंद्र देव पटेल एवं एसडीओपी अरूण नेताम के मार्गदर्शन में शनिवार को केशकाल थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ केशकाल के गिरीदीप स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में संचालित स्कूल बसों का औचक निरीक्षण किया।



इस सम्बंध में थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आज निरीक्षण के दौरान हमने गिरीदीप स्कूल में संचालित 7 बसों व सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में संचालित 3 बसों के समस्त दस्तावेजों परमिट, बीमा, रजिस्टेशन आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन को समस्त स्कूल बसों सीसीटीवी कैमरे, फर्स्ट एड बॉक्स, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम आदि लगाने एवं उनका नियमित जाँच करने संबंधी गया एवं समस्त वाहन चालकों को नियमित वर्दी पहनने व यातायात नियमों के पालन करने संबंधी निर्देश दिए गए। स्कूल प्रबंधन को स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने नियमित बसों का नियमित निरीक्षण करने व वाहन चालकों की काउंसिलिंग करने के निर्देश भी दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *