ChhattisgarhNational
नहीं रही पत्रकार इरा झा
रायपुर। पत्रकार इरा झा का निधन हो गया। शोक जताते हुए पूर्व सीएम बघेल ने लिखा, वे लंबे समय से दिल्ली में पत्रकारिता कर रही थीं लेकिन उनकी चिंता में छत्तीसगढ़ और ख़ासकर बस्तर लगातार बना रहा। मैं चाहे विपक्ष में रहूं या फिर सरकार में, वे दिल्ली में बहुत आत्मीयता से मिलतीं और अधिकार के साथ बातें करतीं थीं। उनका जाना मेरे लिए दिल्ली के एक हिस्से का शून्य से भर जाना है। उनका स्नेहिल व्यवहार हमेशा याद आता रहेगा। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को दु:ख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करें।