बीजापुर। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबल के जवानों की संयुक्त पार्टी को बड़ी सफलता मिली है। तर्रेम थाना क्षेत्र से 6 व गंगालुर थाना क्षेत्र से 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से तीर -धनुष व विस्फोटक, नक्सल संगठन के प्रचार -प्रसार की सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर डीआरजी, गंगालुर थाना व कोबरा 202 की संयुक्त पार्टी गंगालुर थाना क्षेत्र के ग्राम पालनार, गंगालुर व पोटामपारा की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। अभियान के दौरान गंगालुर के पोटामपारा के जंगल से लुकते छिपते भागने की कोशिश करते हुए सात संदिग्ध को पकड़ा गया।
जिनसे पूछताछ व तस्दीक करने पर अपना नाम सावनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य सुक्कू पदम उर्फ गोर्रा, सावनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य लछु माड़वी उर्फ पेद्दा, सावनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य रघु कुरसम, सावनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य नारायण कुरसम उर्फ नरैया उर्फ मोदी, सावनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य पायकु कोरसा, सावनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य गड्डू पुनेम व बुरजी भूमकाल मिलिशिया सदस्य मंगू पुनेम सभी निवासी बीजापुर बताया। पकड़े गए नक्सलियों के पास रखे थैला व बैग की तलाशी में इनके कब्जे से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री बरामद किया गया है।
वहीं तर्रेम थाना व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में विस्फोटक के साथ छह नक्सलियों को पकड़ा गया है। जिनमें सीएनएम सदस्य मिडगम सोना, मिलिशिया सदस्य उडम छोटू, मिलिशिया प्लाटून सदस्य डोडी अर्जुन, मिलिशिया सदस्य डोडी जोगा, संघम सदस्य ओयाम हड़मा व संघम सदस्य आयतु ओयाम उर्फ बड्डे शामिल है। इनके कब्जे से तीर धनुष कॉर्डेक्स वायर, बैटरी, स्पाइक, इलेक्ट्रिक वायर व डेटोनेटर आदि बरामद किया गया है। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध थाना तर्रेम व गंगालुर में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर मुख्य न्ययालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया हैं।