BreakingChhattisgarh

IT ने अमरजीत भगत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई कारोबारियों के यहां मारा छापा

रायपुर। इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रायपुर, दुर्ग भिलाई, राजनांदगांव समेत कोरबा में बिल्डर और कारोबारियो के यहां आईटी की दबिश दी है। सबसे खास बात है की ये रेड पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सबसे खास लोगों में से एक लक्ष्मीनारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल के घर पर भी मारी गई है। अंबिकापुर स्थित केना बांध इलाके स्थित और रायपुर विधायक कालोनी स्थित पूर्वमंत्री अमरजीत भगत के घर पर आईटी की दबिश दी गई है। लगभग 15 अधिकारी सुबह 7 बजे अमरजीत के निवास पहुंचे। जहां दो टीमें दस्तावेज खंगाल रही है।

बता दें कि, पप्पू बंसल वही व्यक्ति है जोकि भूपेश बघेल की सारी वित्त से जुड़े(Finance management) मामलों को देखता है।

इसके अलावा रायपुर के राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी समेत लॉ विस्टा सोसाइटी में कारोबारी अमर होरा के घर पर भी आईटी की टीम ने दबिश दी गई है। इसके अलावा टीम ने दुर्ग भिलाई में चौहान ग्रुप के घर और ऑफिस में भी दबिश दी गई है।

बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट में दबिश हुई है।

हनुमंत राइस इंड्रस्ट्रीज ग्रीन चौक,दुर्ग,भिलाई के पंचवटी सोसाइटी स्थित मकान नंबर 32/8 निवासी एस के केजरीवाल समेत भिलाई स्थित दुर्ग बायपास पर मारुति सुजुकी एरिना रायपुर तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के घर भी रेड मारी गई है।

200 लोगों बड़ी टीम ने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार करीब 200 अधिकारी कर्मचारियों की बड़ी टीम ने ये छापामार कार्रवाई की है । इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने टीम कल रात(मंगलवार) से ही रवाना कर दी गई थी। इसमें एमपीसीजी सर्किल के अधिकारी भी शामिल हैं। यह टीम पूर्व मंत्री अमरजीत भगत,भिलाई में चौहान बिल्डर अमर हूरा,हर पाल अरोरा,कैलाश बजाज को घेरा है।

गृहमंत्री विजय बघेल का आया बयान

प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि गरीब जनता के राशन की आह है। प्रतिशोध तो जनता ने लिया था, सरकार उसमें कुछ नहीं कहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button