Chhattisgarh

IPL 2025 : छत्तीसगढ़ के अजय मंडल को दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख में खरीदा, शशांक सिंह को पंजाब ने किया रिटेन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के होनहार क्रिकेटर अजय मंडल ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में अपनी जगह पक्की कर ली है। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें उनके 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया। अजय इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो सीजन का हिस्सा रहे, जहां उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा गया था। इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने उनके हरफनमौला प्रदर्शन को देखते हुए उन पर भरोसा जताया है।

शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

अजय मंडल ने 2023-24 रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने पांच मैचों में 11 विकेट लिए और सात पारियों में 145 रन बनाए। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अजय ने सात मैचों में नौ विकेट झटके और 109 रन बनाए, जबकि विजय हजारे ट्रॉफी में उनके नाम आठ विकेट और 120 रन दर्ज हैं।

इसके अलावा, छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) में भी उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए छह मैचों में चार विकेट लिए और 99 रन बनाए।

प्रदेश के शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने रिटेन किया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। अजय मंडल ने तीनों फॉर्मेट में अपनी शानदार प्रदर्शन क्षमता साबित की है। 2023-24 रणजी ट्रॉफी में अजय ने पांच मैचों की नौ पारियों में 11 विकेट चटकाए और बल्लेबाजी में सात पारियों में 145 रन बनाए।

वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सात मैचों में उन्होंने नौ विकेट लिए और सात पारियों में 109 रन बनाए। विजय हजारे ट्रॉफी के सात मैचों में आठ विकेट और 120 रन बनाए। इसके अलावा, सीसीपीएल के छह मैचों में अजय ने चार विकेट लिए और छह पारियों में 99 रन बनाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button