ChhattisgarhPolitics
अरुण सिंह चौहान समेत सैकड़ों लोग कांग्रेस छोड़ BJP में हुए शामिल, सीएम साय ने गमछा पहनाकर कराया पार्टी में प्रवेश
रायपुर। लोकसभा की तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई हुई है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। आज कांग्रेस के कई पदाधिकारियों के साथ करीब 200 लोगों ने भाजपा प्रवेश किया है। बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान बीजेपी में शामिल हुए। सीएम विष्णु देव साय ने उन्हें पार्टी का गमछा पहनाकर भाजपा प्रवेश कराया।
वहीं पूर्व विधायक मंतूराम पंवार अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रवेश किया। Jccj के अखिलेश पांडेय, मस्तूरी जिला पंचायत सदस्य राहुल सोनवानी ने भी भाजपा की सदस्यता ली। चैंबर ऑफ कामर्स के कुछ सदस्यों ने भी बीजेपी में प्रवेश किया। पार्टी के मुताबिक, करीब 200 लोगों ने भाजपा प्रवेश किया है।