BJP विधायक दल की बैठक: नायब सैनी होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, अमित शाह ने किया ऐलान
हरियाणा विधायक दल की बैठक और नायब सैनी का चयन
बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 को पंचकूला में भाजपा कार्यालय पंचकमल में भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से नायब सैनी के नाम पर मुहर लगाई गई, जो हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे। नायब सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद संभालेंगे और उनका शपथग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को आयोजित होगा।
बैठक में प्रमुख नेता और मंत्रिमंडल का गठन
इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में मंत्रियों और सरकार के गठन को लेकर भी चर्चा की गई। केंद्रीय गृहमंत्री ने नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार के गठन को लेकर भी अपनी स्वीकृति दी।
शपथग्रहण समारोह
नायब सैनी 17 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस शपथग्रहण समारोह का आयोजन पंचकूला के ग्राउंड में किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। विपक्षी दलों के नेताओं को भी इस कार्यक्रम के लिए न्योता भेजा गया है।