एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के अनुरूप बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 80 रुपये घटकर 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। पिछले सत्र में गोल्ड की कीमत 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी की कीमत भी 1,200 रुपये घटकर 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में यह 93,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,332 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 3 डॉलर कम है। अमेरिकी डॉलर में मजबूती और तकनीक बिकवाली के दबाव के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है। हालांकि, अमेरिकी श्रम बाजार के कमजोर होने के संकेत थे।