रायपुर रेलवे स्टेशन में पकड़ाया 10 लाख का गांजा
रायपुर. आरपीएफ आईजी की फटकार के बाद आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन से 10 लाख से अधिक का गांजा पकड़ा है. इसके साथ टीम ने 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.जिन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है उसमें सुशील सेलमा पिता राज सेलमा उम्र. 27 वर्ष निवासी-पडकीमाल पोस्ट-बड़गैरो थाना-तरमा जिला सोनपुर (ओडिशा), महेन्द्र प्रधान वल्द बीरप्रधान उम्र 24 वर्ष निवासी-पडकीमाल पोस्ट-बड़गैरो थाना-तरणा जिला सोनपुर (ओडिशा), विश्वनाथ नाग पिता भांकरनाग उम्र.
23 वर्ष निवासी पडकीमाल पोस्ट-बड़गैरो थाना-तरमा जिला सोनपुर (ओडिशा) और प्रदीप सुना पिता बनमाली सुना उम्र 24 वर्ष पता वार्ड नं 02 ग्राम मुरलीबहल पोस्ट, थाना लखना जिला नुवापाड़ा (ओडिशा) शामिल है.जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर जेआर ठाकुर, आरपीएफ कमांडेट संजय गुप्ता के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर ट्रेनों में अवैध रुप से नशीला पदार्थ परिवहन की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने के प्राप्त निर्देश पालन में जी.आर.पी एवं आरपीएफ रायपुर द्वारा पिछले कई दिनो से लगातार चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी.
जिसमें चेकिंग के दौरान दिनांक 04.04.2024 को प्लेटफार्म नंम्बर 07 रेल्वे स्टेशन रायपुर में अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा ओडिशा से लाया गया. आरोपियों के पास से कुल 53 किलो 100 ग्राम कीमती 10,11,100 का जब्त किया गया. आरोपियों के विरूध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.